Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

UPSI || दरोगा भर्ती में 49 में 12 अभ्यर्थी हुए बाहर


दरोगा भर्ती में 49 में 12 अभ्यर्थी हुए बाहर

प्रयागराज:-यूपी पुलिस की दरोगा भर्ती (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती 2020-21 में पहले दिन मंगलवार को महिला और विशेष कोटा ( भूत पूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) को परीक्षण के लिए बुलाया गया। परीक्षा के नोडल अफसर एसपी प्रोटोकॉल रवि शंकर निम ने बताया कि पहले दिन 49 अभ्यर्थियों का परीक्षण होना था। पांच अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। इस दौरान शारीरिक और कागजातों के परीक्षण में 12 अभ्यर्थी फेल हो गए। पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित जिम्नेजियम हाल में 23 अप्रैल तक परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज जिले के अलावा प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और चित्रकूट जिले के अभ्यर्थी इसमें शामिल हैं। सभी अभ्यथियों का पहले बायोमैट्रिक मशीन से परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद कागजातों और फिर शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button