Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 11 आईएएस और 32 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची


सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 11 आईएएस और 32 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची

लखनऊ:-लखनऊ विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर और कमिश्नर में चल रहे विवाद के बीच शासन ने शनिवार को पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया । लखनऊ के मंडलायुक्त सहित 10 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए । वहीं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 32 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए । इनमें तीन एडीजी , छह आइजी , सात • डीआइजी , तीन एसएसपी और 13 एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं ।

नाम- वर्तमान- नई तैनाती (आइएस की सूची)

रंजन कुमार- लखनऊ मंडलायुक्त सचिव नगर विकास विभाग , डा . रोशन जैकब- सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म- वर्तमान पद के साथ मंडलायुक्त लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार , राजेन्दर पेंसिया- उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण- विशेष सचिव नगर विकास विभाग , अजय कुमार द्विवेदी नगर आयुक्त लखनऊ- उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण , इंद्रजीत सिंह मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर – नगर आयुक्त लखनऊ , अक्षय त्रिपाठी – उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा प्रबंध निदेशक उप्र इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन , डा . इंद्रमणि त्रिपाठी- विशेष सचिव नगर विकास विभाग उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण , वंदना त्रिपाठी- सचिव उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज विशेष कार्याधिकारी नोएडा , गिरिजेश कुमार त्यागी- विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग- विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग , कुलदीप मीणा – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर- मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर , संजय कुमार मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर- मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुरशामली , औरैया , कानपुर देहात , सीतापुर , मऊ , सोनभद्र , सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर जिले में नए पुलिस कप्तान : आगरा , मेरठ व बरेली में नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है । शामली , औरैया , कानपुर देहात , सीतापुर , मऊ , सोनभद्र , सिद्धार्थनगर और सुलतानपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं । मेरठ में तैनात प्रभाकर चौधरी को आगरा का नया एसएसपी बनाया गया है । बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को मेरठ की कमान सौंपी गई है ।

एसआइटी लखनऊ में तैनात सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है । आगरा में तैनात एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का प्रमोशन हो गया था , इसलिए उन्हें अब डीआइजी सहारनपुर बनाया गया है । घुले सुशील चन्द्रभान को सीतापुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात अभिषेक को शामली का एसपी बनाया गया है । चारू निगम को औरया का नया एसपी बनाया गया है । प्रतीक्षा सूची में चल रहीं सुनीति को कानपुर देहात का एसपी बनाया गया है ।

इसी प्रकार अविनाश पांडे एसपी मऊ , यसवीर सिंह एसपी सोनभद्र , अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर , सोमेन वर्मा एसपी सुलतानपुर व सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी ग्रामीण वाराणसी बनाए गए हैं । विपिन कुमार मिश्रा डीआइजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा बनाए गए हैं । एसके भगत को आइजी भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है । राकेश प्रकाश सिंह मीरजापुर के नए डीआइजी बने हैं । आरके भारद्वाज डीआइजी बस्ती बने हैं । मोदक राजेश डी राव को आइजी सीबीसीआइडी बनाया गया है ।

अमरेन्द्र प्रसाद सिंह डीआइजी अयोध्या की जिम्मेदारी संभालेंगे । कवीन्द्र प्रताप सिंह आइजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किए गए हैं । अमित वर्मा डीआइजी एसआइटी मुख्यालय लखनऊ व सुभाष चंद दुबे डीआइजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे । इसके अलावा प्रतीक्षा सूची में चल रहे छह अधिकारियों को भी नई तैनाती मिल गई है । इनमें अपर्णा कुमार को आइजी पीएसी सेंट्रल जोन व डा . के एजिलरसन को आइजी 112 मुख्यालय में तैनात किया गया है ।


Exit mobile version