उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल: 11 आईएएस व 11 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
लखनऊ:-राज्य सरकार ने मंगलवार को 11 आईएएस व 11 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है । अंबेडकरनगर , रामपुर , बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी और फिरोजाबाद व सहारनपुर के नगर आयुक्त बदले गए हैं । प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर नगर , प्रेरणा शर्मा नगर आयुक्त फिरोजाबाद से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा , धनश्याम मीना सीडीओ अंबेडकरनगर से नगर आयुक्त फिरोजाबाद के पद पर भेजे गए हैं ।
सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांदा से सीडीओ अंबेडकरनगर , ज्ञानेंद्र सिंह नगर आयुक्त सहारनपुर से संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम शहरी बनाए गए हैं । गजल भारद्वाज सीडीओ से नगर आयुक्त सहारनपु नंद किशोर कलाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी से सीडीओ रामपुर , पूर्ण वोहरा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुशीनगर से सीडीओ बिजनौर बनाए गए हैं । महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर से अपर आयक्त मेरठ मंडल , अनिल कुमार सचिव नेडा व विशेष सचिव ऊर्जा विभाग से एमडी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लखनऊ , खेमपाल सिंह एडीएम नगर पूर्वी लखनऊ से अपर आयुक्त प्रशासन सहकारिता बनाए गए हैं ।
पीसीएस में अमर पाल सिंह एडीएम ( प्रशासन ) लखनऊ से अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा , देवेंद्र पाल सिंह एसडीएम मथुरा से सचिव खुर्जा विकास प्राधिकरण बुलंदशहर , नीलम उप आवास आयुक्त लखनऊ से सचिव नेडा , राजेश कुमार संयुक्त आयुक्त ग्राम विकास से अपर आयुक्त आगरा मंडल , प्रियंका एसडीएम भदोही स्थानांतरणाधीन एडीएम ( न्यायिक ) अंबेडकरनगर से एडीएम ( न्यायिक ) बुलंदशहर बनाई गई हैं ।
बृजेश कुमार त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी किया गया तबादला रद्द करते हुए सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी लखनऊ बनाया गया है । राजीव कुमार राय एसडीएम वाराणसी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी , अमित कुमार द्वितीय सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं से एडीएम लखनऊ बनाए गए हैं । बृजेश कुमार सिंह एसडीएम शामली से सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं , शुभी काकन एसडीएम लखनऊ से उप आवास आयुक्त आवास विकास लखनऊ और कामता प्रसाद सिंह विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं ।