Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

चार साल से शिक्षकों की कोई भर्ती न होने के कारण केंद्रीय विद्यालयों में 10344 पद खाली


चार साल से शिक्षकों की कोई भर्ती न होने के कारण केंद्रीय विद्यालयों में 10344 पद खाली

प्रयागराज:- चार साल से भर्ती न होने के कारण देश – विदेश में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ती जा रही है । वर्तमान में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक शिक्षकों के कुल स्वीकृत तकरीबन 46917 पदों में से 10344 ( 22 प्रतिशत ) पद खाली हैं । सूचना के अधिकार अधिनियम ( आरटीआई ) के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी धर्मेन्द्र पटले की ओर से 25 मई 2022 को दी गई।

सूचना के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक केंद्रीय विद्यालयों में पीआरटी , टीजीटी और पीजीटी के कुल 36,573 शिक्षक कार्यरत थे।एक साल पहले रिक्त पदों की संख्या 9236 थी । एक अन्य आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालयों में एक दिसंबर 2020 तक शिक्षकों के कुल 7470 पद खाली थे । शिक्षकों की सेवानिवृत्ति और कोरोना के दौरान संक्रमण से निधन होने के कारण रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है । चार साल से भर्ती नहीं होने के कारण कुछ स्कूलों में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम ( आरटीई ) के मानक के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता नहीं हो पा रही है । केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती न होने से उत्तर प्रदेश के युवाओं में भी निराशा है क्योंकि बड़ी संख्या में यहां के अभ्यर्थी आवेदन करते हैं ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button