बीएसए कार्यालय में 19, विकास भवन के कार्यालयों में 83 कर्मचारी गैर हाजिर मिले

डीएम ने बीएसए व सीडीओ ने विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

गोरखपुर। गोरखपुर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह के औचक निरीक्षण में 102 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। इनमें अकेले बीएसए कार्यालय के 19 कर्मी शामिल हैं। इन सबका एक दिन का वेतन रोका गया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।सरकारी विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों के समय से कार्यालय नहीं पहुंचने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। इसका संज्ञान लेकर ही प्रशासनिक अधिकारियों ने विकास भवन के कार्यालयों में सुबह 10 बजे के बाद पहुंचकर उपस्थिति जांची। सीडीओ के विकास भवन के निरीक्षण में प्रमुख रूप से मनरेगा सेल में चार, एनआरएलएम में नौ, डीडीओ कार्यालय में 16, डीआरडीए में 5, जिलापूर्ति विभाग में 10, समाज कल्याण में 5, डीपीआरओ कार्यालय में 4, डीपीओ कार्यालय में 5, जिला ग्रामोद्योग व यूपी नेडा में एक-एक, मत्स्य विभाग में 3, वित्त विकास निगम और पशुपालन में चार-चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले।वहीं, सहकारिता, जिला पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन कल्याण, कृषि, युवा कल्याण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, निपुण कंट्रोल रूम समेत 8 विभागों में सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित मिले।

सुबह 10.15 पर बीएसए कार्यालय पहुंचे डीएम

जिलाधिकारी सुबह 10:15 बजे निरीक्षण करने बीएसए कार्यालय पहुंचे। सूचना मिलते ही कार्यालय में अफरातफरी मच गई। निरीक्षण में पता चला कि बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह न्यायालय के कार्य से प्रयागराज गए थे। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। इनमें 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने उपस्थिति पंजिका मंगाकर देखा तो उस पर न तो अनुपस्थित कर्मियों का हस्ताक्षर था और न ही अवकाश से संबंधित उनका आवेदन पत्र। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के गैरहाजिर कर्मियों का वेतन आहरित न किया जाए।

शिक्षा विभाग के निरीक्षण में ये मिले अनुपस्थित

वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में सहायक लेखाकार अंकित कुमार दुबे, सहायक लेखाकार भारतेंदु अनमोल, सहायक लेखाकार अभिषेक कुमार, लेखा लिपिक अनिल कुमार कुशवाहा, टंकण लिपिक दुर्गा प्रसाद दुबे, बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्रधान सहायक महेंद्र प्रसाद, उर्दू अनुवादक कट्टुसिया खातून, परिचारक चंद्रभूषण, महताब, सुशील त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक लिपिक अश्वनी कुमार पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल, लेखाकार समग्र शिक्षा आलोक कुमार जायसवाल, एसएसए लिपिक समग्र शिक्षा संजय कुमार, कार्यालय सहायक समग्र शिक्षा अनुज कुमार श्रीवास्तव, अनुचर अजय कुमार तिवारी, जिला समन्वयक मिड-डे मील दीपक पटेल तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले।


Leave a Reply