Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सरकारी स्कूलों में 10-15 दिनों में पहुंचेंगी शतप्रतिशत किताबें- बेसिक शिक्षा मंत्री


सरकारी स्कूलों में 10-15 दिनों में पहुंचेंगी शतप्रतिशत किताबें- बेसिक शिक्षा मंत्री

लखनऊ:- प्रदेश के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क किताबें 10 से 15 दिन में शत प्रतिशत पहुंच जाएंगी । ये ऐलान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने विधान परिषद में शुक्रवार को दिया । उन्होंने शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी व ध्रुव कुमार त्रिपाठी की नोटिस के जवाब में कहा कि 92 फीसदी किताबें स्कूलों में पहुंच चुकी हैं । बच्चों के शिक्षण पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा क्योंकि उन्हें पुरानी किताबों और अन्य तरीकों से पढ़ाया जा रहा है ।

निर्दलीय समूह के राजबहादुर सिंह चन्देल और डा . आकाश अग्रवाल ने वित्तविहीन विद्यालयों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को अन्य पुरस्कृत शिक्षकों की तरह सेवा विस्तार , राज्य में परिवहन निगम में निशुल्क यात्रा और आजीवन स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग रखी । उन्होंने कहा कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के तहत सरकारी व एडेड स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कार के साथ ये सुविधाएं दी जाती हैं जबकि मुख्यमंत्री पुरस्कार की नीतियों में इसे बाहर कर दिया गया । इससे शिक्षकों को भेदभाव लगता है । अधिष्ठाता जयपाल सिंह व्यस्त ने सूचना पर कार्यस्थगन अस्वीकार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए सरकार को संदर्भित किया गया । शून्यकाल में बसपा के भीमराव अम्बेडकर ने इटावा में बाढ़ आने से लोगों को हुए नुकसान के संबंध में सूचना दी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version