Download, 100 डेज रीडिंग कैंपेन की गतिविधियों का इन्फोग्राफिक्स की PDF
Download, रीडिंग कैंपेन के सप्ताह (24 से 29 जनवरी 2022) की गतिविधियों की PDF
समस्त शिक्षकगण / शिक्षक संकुल / ARP / SRG /DC /BEO / BSA/ PRINCIPAL, DIET :
आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के परिषदीय / KGBV विद्यालयों हेतु 100 DAYS READING CAMPAIGN के सम्बन्ध में आकृष्ट करना है ।
➡️ 100 डेज रीडिंग कैम्पेन के अन्तर्गत इस सप्ताह की गतिविधियों का इन्फोग्राफिक्स आपके साथ साझा किया जा रहा है ।
आपसे अपेक्षा है कि :
व्हाट्सएप्प के माध्यम से कहानियां / पठन सामग्री बच्चों / अभिभावकों को प्रेषित करें तथा बच्चों एवम उनके अभिभावकों को निरन्तर प्रेरित करें।
इस बार साप्ताहिक गतिविधियों के साथ रोचक दैनिक गतिविधियों का अभिभावक कैलेंडर भी संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है । बच्चों के साथ नियमित रूप से पढ़ाई में कुछ समय बिताने के लिये अभिभावकों से अनुरोध करें ।
साप्ताहिक गतिविधियों में प्रतिभागी विद्यालयों एवम बच्चों की संख्या निर्धारित प्रारूप / लिंक पर जनपद द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें ।
आज्ञा से ,
महानिदेशक , स्कूल शिक्षा ।