Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

हर जिले के 10 स्कूल जल्द बनेंगे मॉडल स्कूल, स्कूलों का चयन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश


हर जिले के 10 स्कूल जल्द बनेंगे मॉडल स्कूल, स्कूलों का चयन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

लखनऊ:-बेसिक शिक्षा विभाग इस वर्ष 750 परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करेगा । इसके लिए हर जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों का चयन किया गया है । इन स्कूलों में सभी सुविधाओं के साथ शिक्षकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है । इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इन स्कूलों की कमियों को चिह्नित करते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं ।

सरकार ने पांच वर्षों में 5000 अभ्युदय कम्पोजिट स्कूलों को मॉडल स्कूलों की तरह विकसित करने का ऐलान किया है । अभी तक इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं हो पाई है लेकिन इस बीच विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । इसके लिए हर जिले में 10-10 अच्छे स्कूलों का चयन कर गैप एनालिसिस किया जा रहा है । मसलन स्कूलों में शौचालय , टाइल्स , रंगाई पुताई , ब्लैकबोर्ड , चारदीवारी या अन्य चीजे हैं तो वहां कम्प्यूटर लैब , साइंस लैब , लाइब्रेरी , स्मार्ट क्लास आदि स्थापित कर उसे अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल बनाया जाएगा । यदि वहां सिविल वर्क की जरूरत है तो उसकी योजना भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं । साइट प्लान बनाने के लिए प्रति स्कूल 1000 रुपये भी दिए जाएंगे ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version