हर जिले के 10 स्कूल जल्द बनेंगे मॉडल स्कूल, स्कूलों का चयन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
लखनऊ:-बेसिक शिक्षा विभाग इस वर्ष 750 परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करेगा । इसके लिए हर जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों का चयन किया गया है । इन स्कूलों में सभी सुविधाओं के साथ शिक्षकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है । इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इन स्कूलों की कमियों को चिह्नित करते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं ।
सरकार ने पांच वर्षों में 5000 अभ्युदय कम्पोजिट स्कूलों को मॉडल स्कूलों की तरह विकसित करने का ऐलान किया है । अभी तक इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं हो पाई है लेकिन इस बीच विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । इसके लिए हर जिले में 10-10 अच्छे स्कूलों का चयन कर गैप एनालिसिस किया जा रहा है । मसलन स्कूलों में शौचालय , टाइल्स , रंगाई पुताई , ब्लैकबोर्ड , चारदीवारी या अन्य चीजे हैं तो वहां कम्प्यूटर लैब , साइंस लैब , लाइब्रेरी , स्मार्ट क्लास आदि स्थापित कर उसे अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल बनाया जाएगा । यदि वहां सिविल वर्क की जरूरत है तो उसकी योजना भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं । साइट प्लान बनाने के लिए प्रति स्कूल 1000 रुपये भी दिए जाएंगे ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat