Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक टीचरों की जिले के बाहर तबादलों की नीति जारी, महिलाओं की राह आसान, मिलेगा 10 अंक का वेटेज


बेसिक टीचरों की जिले के बाहर तबादलों की नीति जारी

महिलाओं की राह आसान, मिलेगा 10 अंक का वेटेज

लखनऊ: बेसिक शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादलों के लिए नीति सरकार ने जारी कर दी है। शनिवार को जारी इस नीति से महिला शिक्षकों की तबादलों की राह आसान होगी। उनको पहले जहां 5 अंक का वेटेज दिया जाता था। इस नई नीति के तहत उनको 10 अंक का वेटेज मिलेगा। महिला शिक्षकों को सेवा अवधि की शर्त में रियायत पहले से है। पुरुष शिक्षकों का तबादला कम से कम पांच वर्ष के बाद हो सकता है। वहीं, महिला शिक्षकों का तबादला दो वर्ष की सेवा के बाद दूसरे जिले में हो सकता है। इसके साथ ही अंतरजनपदीय म्युचुअल तबादले भी किए जाएंगे। तबादलों के लिए पोर्टल 8 जून से खोला जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बाबत सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं।

नीति की खास बातें परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले इससे पहले 2019-20 में हुए थे। तब से शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अंतरजनपदीय और म्युचुअल ट्रांसफर की नीति जारी कर दी। नीति के मुख्य बिंदू इस प्रकार हैं-

कैसे मिलेगा वेटेज ?

तबादला नीति के अनुसार कई विशेष श्रेणियों में अलग-अलग वेटेज दिया जाएगा। वेटेज इस प्रकार होगा

जिले में स्वीकृत पद के सापेक्ष 30 अप्रैल 2023 तक कार्यरत अध्यापकों की संख्या के 10% की अधिकतम सीमा तक ही तबादले किए जाएंगे।

सेवा के प्रत्येक वर्ष पूरा करने पर अंक और अधिकतम 15 अंक, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित होने पर 20 अंक, शिक्षक-शिक्षिका जिनके पति या पत्नी भारत सरकार की नौकरी में है दिव्यांग को अधिकतम 10 अंक या बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन है, उनको अधिकतम 10 अंक एकल अभिभावक 10 अंक महिला अध्यापिका अधिकतम 10 अंक, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक 5 अंक, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक 3 अंक

तबादले के लिए भी आवेदन करेंगे, उनको सामान्य अंतरजनपदीय तबादलों का लाभ नहीं दिया जाएगा।

तबादलों के लिए शिक्षकों को कम से कम एक और अधिकतम 7 विद्यालयों का विकल्प भरना होगा।

एक से अधिक शिक्षकों के अंक समान होने पर नियुक्ति तिथि के आधार पर और नियुक्ति तिथि समान होने पर अधिक आयु वाले शिक्षक को वरीयता दी जाएगी।

शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त करने और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही शैक्षिक सत्र के दौरान नहीं की जाएगी। यह कार्यवाही ग्रीष्म और शीतकाल अवकाश के दौरान ही होगी।

असाध्य रोग की स्थिति में तय चिकित्सा संस्थानों का प्रमाण पत्र सीएमओ से प्रतिहस्ताक्षरित सलग्न करने पर ही लाभ मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन जिला स्तरीय समिति

करना होगा सर्दियों का इंतजार!

लखनऊ : अंतरजनपदीय और अंत: जनपदीय व म्युचूअल तबादलों के आदेश तो बेसिक शिक्षा विभाग ने कर दिए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सर्दियों की छुट्टियों तक इंतजार करना होगा। वजह ये है कि तबादला आदेश अवकाश के दौरान ही जारी किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और उनके सत्यापन की प्रक्रिया इतनी लंबी है कि तब तक गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी। अंतः जनपदीय म्यूचुअल तबादलों का तो जो आदेश जारी किया है, उसमें ढाई महीने से ज्यादा लगेंगे। छुट्टियां पहले ही खत्म हो जाएंगे।


Exit mobile version