बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

जिले में परिषदीय स्कूल में 1.15 लाख नए बच्चों ने लिया दाखिला, नामांकन का मिला था 68,108 लक्ष्य


जिले में परिषदीय स्कूल में 1.15 लाख नए बच्चों ने लिया दाखिला, नामांकन का मिला था 68,108 लक्ष्य

गोरखपुर । गोरखपुर में परिषदीय स्कूलों की बदलती तस्वीर अब अभिभावकों का भी ध्यान खींच रही है । स्कूलों का कायाकल्प , स्मार्ट क्लास , एमडीएम , निशुल्क स्कूल बैग , कॉपी किताब , यूनिफार्म सरीखी सुविधाओं की मदद से परिषदीय स्कूल भी निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं । यही वजह है कि वर्तमान सत्र में 1.15 लाख नए बच्चों ने दाखिला लिया है । जबकि , सरकार की ओर से जिले को 68,108 नए बच्चों के नामांकन का लक्ष्य मिला था । सत्र 2021-22 में जिले के 2514 परिषदीय स्कूलों में 3.15 लाख बच्चों का नामांकन था । नए सत्र में नामांकन कराने के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया गया ।

अब तक की जो तस्वीर सामने आई है वह सत्र 2022-23 में 1.15 लाख से बढ़कर चार लाख के आंकड़े को पार कर गई है । अंग्रेजी माध्यम के रूप में भी 300 परिषदीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है । बीएसए आरके सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में सत्र 2022-23 में शासन की ओर से दिए गए नए नामांकन के सापेक्ष तकरीबन दोगुना प्रवेश कराया गया है । नामांकित बच्चों को शासन की ओर से यूनिफार्म , कॉपी , किताब आदि भी मुहैया कराई जाएगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button