आरटीई में 1.26 लाख बच्चों को मिला प्रवेश

आरटीई में 1.26 लाख बच्चों को मिला प्रवेश
लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अब तक 1.26 लाख बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। नए सत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 1.85 लाख से अधिक बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं। बचे हुए बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए जिलों में डीएम की ओर से सख्ती की जा रही है।

नए सत्र के लिए इस बार चार चरणों में ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें 334953 आवेदन मिले और 252269 स्वीकृत हुए थे। इनमें से 185675 बच्चों को विद्यालय आवंटित हुए हैं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि यह केवल नामांकन का आंकड़ा नहीं है, बल्कि गरीब परिवारों की उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हम शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक न्याय की नींव को और मजबूत कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चा, चाहे उसका सामाजिक या आर्थिक आधार कुछ भी हो, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार प्राप्त करे।
शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 10 जिले :
आरटीई में प्रवेश के मामले में कई जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अनुसार बस्ती में 94 फीसदी, ललितपुर व फिरोजाबाद में 93 फीसदी, बलरामपुर व प्रतापगढ़ में 92 फीसदी, श्रावस्ती व हरदोई में 91 फीसदी और एटा, देवरिया व जौनपुर में 88 फीसदी प्रवेश हुए हैं।