Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Booster Dose || वैक्सीन की दूसरी डोज़ का 09 महीना पूरा होगा, तब लगेगा बूस्टर डोज


09 months of second dose of vaccine will be completed, then booster dose will be taken

गोरखपुर:- महामारी टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, मतदान कर्मियों के साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को महामारी संक्रमण से बचाने के लिए बूस्टर डोज़ लगाने की शुरुआत करने जा रहा है। बूस्टर डोज के लिए इन कर्मचारियों को पंजीकरण नहीं कराना होगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एडिशनल सीएमओ डॉ ए. एनप्रसाद ने बताया कि 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर की सूची पहले से ही तैयार है। जिनको 09 महीने पहले दूसरी डोज लगाई जा चुकी है उन्हीं को टीका लगाया जाएगा।

चिकित्सक का पर्चा होगा अनिवार्य

डॉ. ए.एन प्रसाद ने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने से पहले उनके डॉक्टर से इसकी अनुमति लेनी होगी। बुजुर्ग, भले ही वह प्राइवेट डॉक्टर से ही क्यों न इलाज करा रहे हैं। उनके पर्चे पर लिखवाना होगा कि बूस्टर डोज लगाया जा सकता है। टीकाकरण के समय बूथ पर डॉक्टर का पर्चा देखा जाएगा।


Exit mobile version