वाराणसी:- परिषदीय स्कूलों में मंगलवार से शुरू हुई वार्षिक परीक्षाओं के लिए जिलाधिकारी ने नौ सचल दलों का गठन किया है। आठ ब्लॉक के लिए ब्लॉक स्तर के सचल दलों के साथ नगर क्षेत्र और रामनगर क्षेत्र के लिए एक दल का गठन किया गया है। परीक्षाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराना इन सचल दलों की जिम्मेदारी होगी।जिलाधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक, सभी आठ ब्लॉक के सचल दलों का नेतृत्व उस ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी करेंगे। इनके साथ दल में उसी ब्लॉक के बाल परियोजना अधिकारी और एडीओ पंचायत शामिल होंगे। नगर क्षेत्र की टीम का नेतृत्व अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट प्रथम करेंगे। उनके साथ नायब तहसीलदार शिवपुर और नायब तहसीलदार नगर शामिल होंगे।