बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा: जिले में तैनात रहे सर्वाधिक आठ फर्जी शिक्षक


बेसिक शिक्षा: जिले में तैनात रहे सर्वाधिक आठ फर्जी शिक्षक

सिद्धार्थनगर:-बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में फर्जी एवं कूटरचित प्रमाणपत्रों पर नौकरी करने वाले 121 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी हैं। इनमें वेतन उठाने वाले अब तक 47 से रिकवरी की कार्रवाई तेज हो गई है। वित्त एवं लेखाधिकारी की अगुवाई में इन सभी से वसूली के लिए सूची जल्द ही डीएम को सौंपने की तैयारी है।

उनके गृह जिलों से तहसील के माध्यम से वसूली की जाएगी। जिन 47 फर्जी शिक्षकों से रिकवरी होनी है उनमें सर्वाधिक आठ फर्जी शिक्षक डुमरियागंज ब्लॉक में तैनात थे। मिठवल ब्लॉक को छोड़कर सभी ब्लॉकों में बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है। बीते एक दशक में जिले के बेसिक शिक्षा स्कूलों में फर्जी एवं कूट रचित प्रमाणपत्रों के आधार पर धड़ल्ले से हुई। इधर तीन वर्षों से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ चली कार्रवाई में अब तक जनपद में 121 शिक्षकों पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई हुई है। इनमें कई शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की तिथि काफी नजदीक थी। अंत समय में उन्हें सेवा से पृथक होने के साथ मुकदमा, रिकवरी इत्यादि की कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button