Good News: जनवरी-2023 से डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी की संभावना, अभी मिल रहा है 38 फीसदी

जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता (डीए) में – चार फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो जनवरी से डीए 42 फीसदी हो जाएगा। वेतन संबंधी मामलों के जानकार यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह का कहना है कि जनवरी 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 125 अंक थी। फरवरी में भी 125, मार्च में 126, अप्रैल में 127.70, मई में 129, जून में 129.20, जुलाई में 129.90 तथा अगस्त में 130.20 अंक था।

लेबर ब्यूरो की ओर से 31 अक्तूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर का सूचकांक 131.30 अंक रहा। ऐसे में यदि अक्तूबर, नवंबर एवं दिसंबर के सूचकांक में बहुत कमी नहीं आई तो डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी तय है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply