Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीईओ की छोटी सी गलती से सांसत में तीन शिक्षिका


बीईओ की छोटी सी गलती से सांसत में तीन शिक्षिका

लापरवाही: निरीक्षण में डीएम के पूछने पर बीइओ ने किया था इनकार

तीनों अध्यापिकाओं ने पोर्टल पर ले रखी थी छुट्टी

किसी तरह के अवकाश आवेदन न होने की डीएम को दी थी जानकारी

देवरिया:- सदर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की एक छोटी सी गलती तीन अध्यापिकाओं पर भारी पड़ गई। तीनों अध्यापिकाओं के विद्यालय में अनुपस्थित मिलने जिलाधिकारी ने बीईओ से जानकारी मांगी थी। इस पर बीईओ ने छुट्टी पर न होने की बात डीएम से कही दी थी। सदर ब्लॉक के नगउर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें पता चला कि प्रधानाध्यापिका मधु मिश्रा, सहायक अध्यापिका संयुक्ता पांडेय व जया उपाध्याय अनुपस्थित हैं।

मौके पर मौजूद शिक्षकों ने डीएम को बताया कि प्रधानाध्यापिका दो दिन के अर्जित प्रधानाध्यापिका दो दिन के अर्जित अवकाश पर हैं। सहायक अध्यापिका संयुक्ता पांडेय आकस्मिक अवकाश और जया उपाध्याय प्रसूता अवकाश पर हैं। इस पर डीएम ने फोन पर बात कर बीईओ से अवकाश के बाबत जानकारी ली।

बीईओ विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने अध्यापिकाओं के किसी भी तरह के अवकाश आवेदन न होने की जानकारी डीएम को दी। इस पर जिलाधिकारी ने तीनो शिक्षिकाओं का नवंबर माह का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रधानाध्यापिका मधु मिश्र का 21-22 नवंबर का अर्जित पोर्टल पर बीएसए ने स्वीकृत किया है। वहीं शिक्षिका जया उपाध्याय का 15 नवंबर 2022 से 13 मई 2023 तक का प्रसूता अवकाश स्वीकृत है। शिक्षिका संयुक्ता पांडेय का भी एक दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत था । ऐसे में बीईओ की छोटी सी गलती से तीनों शिक्षिकाएं सांसत में पड़ गई हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version