हेडमास्टर सहित दो शिक्षक निलंबित, छह का वेतन रोका

स्कूल में विलंब से पहुंचने और बिना बताए गायब रहने पर हुई कार्रवाई

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

ज्ञानपुर। तमाम सख्ती के बाद भी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। अफसरों के निरीक्षण पर खामियां सामने आ रही है। शुक्रवार को को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के निरीक्षण में दो शिक्षक, दो अनुदेशक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का मानदेय और वेतन रोका गया, जबकि समय से स्कूल न खुलने पर हेडमास्टर को निलंबित कर दिया।

हत्या के एक मामले में अभोली ब्लॉक के शिक्षक के जेल जाने पर विभागीय स्तर से निलंबित किया गया। शुक्रवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपट्टी मौर्य बस्ती, औराई के कटेबना, भदोही के चंदापुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर का निरीक्षण किया। लक्ष्मणपट्टी मौर्य बस्ती में बच्चों के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए। यहां सुबह नौ बजकर 15 मिनट तक हेडमास्टर हीरोमणि यादव और शिक्षामित्र प्रमोद कुमार अनुपस्थित रहे। जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन और मानदेय रोकाकर स्पष्टीकरण मांगा गया।

यहां सहायक अध्यापक अशोक कुमार मिश्रा अनुपस्थित मिले। वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर में अनुदेशक रीना सिंह और दिनेश चंद्र अनुपस्थित मिले। दोनों का मानदेय रोका गया।

बीएसए ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थित 90 फीसदी से अधिक वहां के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह डीघ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीघ में बृहस्पतिवार को सुबह सवा 11 बजे तक ताला लटका मिला। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को बीएसए ने हेडमास्टर धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया और सहायक अध्यापक हरीश मिश्रा का वेतन रोक दिया। अभोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विशौली कृपालपुर के शिक्षक उमाकांत सिंह प्राथमिक विद्यालय कटेबना में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। बच्चों की उपस्थिति 85 से 90 फीसदी रही। सभी बच्चे अपनी कक्षाओं में पढ़ते मिले।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply