दोआब के जनपद-फतेहपुर के 02 उत्कृष्ट शिक्षको को ‘एडुलीडर्स यूपी-2022 अवार्ड’ से नवाजा जाएगा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर

02 सितम्बर को पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखनऊ के आडिटोरियम में ‘निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार’ एवं ‘एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022’ से किया जाएगा सम्मानित।

फतेहपुर:- एडुलीडर्स यूपी-2022: बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में “निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार तथा एड्डुलीडर्स यूपी -2022 पुरस्कार के लिए दोआब के जनपद फतेहपुर से 02 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है । चयनित शिक्षक-

शिक्षक-01: SRG फतेहपुर श्री राधे श्याम दीक्षित (कंपोजिट विद्यालय बरौहा, विकास खण्ड-बहुआ)

शिक्षक-02: विजय तिवारी (सहायक अध्यापक गणित, उच्च प्राथमिक विद्यालय चक पैगम्बरपुर, असोथर) है ।

साथी शिक्षकों ने चयनित शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान , टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 02 सितम्बर को पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखनऊ के आडिटोरियम में ” निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा ।

समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षको की सूची जारी कर दी है । महानिदेशक ने एड्रलीडर्स यूपी द्वारा समस्त 75 जनपदों से चिह्नित 150 शिक्षको की सूची जारी करते हुए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षको को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का आदेश जारी किया है ।


Leave a Reply