जनवरी 2022 की निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण के मॉड्यूल- 07 & 08 की लिंक, एक क्लिक में करे Join

निष्ठा FLN3.0 मॉड्यूल-07 UP_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण की प्रश्नोत्तरी का हल

निष्ठा FLN 3.0 मॉड्यूल-08 UP_सीखने का आकलन की प्रश्नोत्तरी का हल

कौंधियारा प्रयागराज:- कौंधियारा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमा में कक्षा-03 के एक छात्र को मारने-पीटने और उसका अंगूठा तोड़ने के आरोप में फंसी प्रधानाध्यापिका रागिनी जायसवाल की 02 वेतनवृद्धि रोक दी गयी है। साथ ही शिक्षिका को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर भेज दिया गया है। शिक्षिका रागिनी पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगे हैं। जिनकी जांच में पुष्टि हुई है जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई की है।

इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कोराँव राजीव प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी मऊआइमा किरण यादव को सौंपी गई थी। शिक्षिका को बीडीसी सदस्य मोहम्मद सलमान सहायक अध्यापकों रसोइयों सफाई कर्मी और अभिभावकों से निरंतर विवाद करने का भी दोषी पाया गया है उनके द्वारा वीडियो, ऑडियो, फोटो बनाने के कारण विद्यालय परिसर में अविश्वास और भयग्रस्तता का वातावरण बना है।


Leave a Reply