दो प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक निलंबित

लखीमपुर:- नकहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अंबुआपुर में पिछले काफी दिनों से इंचार्ज प्रधानाध्यापिका व सहायक शिक्षिका के बीच चल रहे विवाद में जांच के बाद बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया है। शिक्षिकाओं के बीच विवाद का मामला बीएसए तक पहुंचा तो बीएसए ने बीईओ मुख्यालय को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की है।

प्राथमिक विद्यालय अम्बुआपुर नकहा में तैनात सहायक शिक्षिका रूबी ने बीएसए को दो बार दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि स्कूल में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह और शिक्षामित्र उनको मानसिक रूप से परेशान करते हैं। बीएसए ने इस शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच सौंपी। बीईओ मुख्यालय ने दी गई जांच आख्या में बताया कि सात दिसंबर को स्कूल पहुंच कर उन्होंने जांच की। जांच के समय दोनों शिक्षिकाएं एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहीं।

इस बीच गांव की तीन चार अन्य महिलाओं ने भी आकर आरोप लगाने शुरू कर दिए। जांच आख्या में बीईओ ने बताया दोनों शिक्षिकाएं आपसी अम्बुआपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका निलंबित दोनों शिक्षिकाओं के बीच काफी दिनों से चल रहा था आरोप प्रत्यारोप विवाद में गांव के लोगों को शामिल कर रही हैं। इससे स्कूल का शैक्षिक माहौल खराब हो रहा है। यह कृत्य शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध है। इस अनुपस्थित रहती हैं। पर बीएसए शैक्षिक माहौल खराब करने, दायित्वों का निर्वहन न करने सहित अन्य आरोपों में दोनो शिक्षिकाएं रूबी व शालिनी सिंह को निलंबित कर दिया है। रूबी को ककरहा स्कूल में उपस्थिति देने का निर्देश दिया है वहीं शालिनी सिंह अम्बुआपुर स्कूल में ही उपस्थिति देंगी। इसके अलावा पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी धौराहरा और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को सौंपी गई है।

एमडीएम में फर्जीवाड़ा;

प्रधानाध्यापक निलंबितः नकहा ब्लाक के ही प्राथमिक विद्यालय भीरा घासी का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी ने किया। निरीक्षण के समय को सौंपी गई है।

427 बच्चों के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित मिले। जबकि पिछले तीन दिनों में एमडीएम पंजिका पर उपस्थिति 220,217 और 197 दिखाई गई। बीईओ ने बीएसए को दी गई जांच आख्या बताया कि रोज करीब 150 बच्चों से अधिक का खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट का गबन किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक रोशन जहां स्कूल से अक्सर उपस्थिति पंजिका पर उनके फर्जी हस्ताक्षर प्रधानाध्यापक अजीम खां करते हैं।

गांव वालों ने यह भी बताया कि रोशन जहां अजीम खान की पत्नी हैं। बीईओ की जांच आख्या मिलने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक अजीम खां को रोशन जहां के फर्जी हस्ताक्षर बनाने, एमडीएम खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट गबन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में वह प्राथमिक विद्यालय चहमलपुर में अपनी उपस्थिति देंगे। इसके साथ ही विस्तृत जांच जिला समन्वयक एमडीएम व जिला समन्वयक निर्माण को सौंपी गई है।


Leave a Reply