Uncategorized

स्कूल की चाहरदीवारी में दौड़ा करंट, 12 छात्र घायल


 स्कूल की चाहरदीवारी में दौड़ा करंट, 12 छात्र घायल

गोरखपुर: दीवार पर चढ़कर एनसीसी की भर्ती देख रहे थे युवा गीली दीवार में करंट दौड़ने से मची भगदड़ दो की हालत गम्भीर।

गोरखपुर में सोमवार को चल रही एनसीसी भर्ती के दौरान दीवार में करंट फैलने से मची भगदड़ में 12 युवक जख्मी हो गए बिजली का झटका लगते ही नीचे गिर गए इसमें 12 छात्र घायल हो गए 2 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है चौरीचौरा इलाके के कबूतरी देवी इंटर कॉलेज में एनसीसी की भर्ती देखने के लिए युवा चाहर दीवारी पर बैठकर NCC भर्ती देख रहे थे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button