फर्जी है स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, न आएं झांसे में, शिक्षक तथा कर्मचारियों के 24,178 पदों पर निकाला गया फर्जी विज्ञापन
लखनऊ : बेरोजगारों के सपनों को ठगने के लिए जालसाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उप्र स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के नाम से फर्जी बोर्ड बनाकर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। स्कूलों व कालेजों में शिक्षक तथा कर्मचारियों के 24,178 पदों पर इसका फर्जी ढंग से विज्ञापन निकाला गया है और आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यही नहीं इसने फर्जी वेबसाइट www.upssb.org भी बनाई है और इसी के माध्यम से आनलाइन फार्म भरवाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू की गई है। इसकी जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने एफआइआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने बताया कि उप्र स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड नाम का कोई विभाग, कार्यालय व बोर्ड संचालित नहीं है। यह पूरी तरह फर्जी है। फर्जी विज्ञापन में इसका पता बी-24, करनपुर, एलनगंज, प्रयागराज लिखा गया है।