सरकार 69000 शिक्षक भर्ती की मूल सूची सार्वजनिक करे : चंद्रशेखर
लखनऊ। आजाद समाज पार्टी (आसपा) के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने शिक्षक भर्ती में बड़े स्तर पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षकों की भर्ती की मूल सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। कहा, सरकार की नीयत यदि साफ हो तो मूल सूची को सार्वजनिक कर शिक्षकों की भर्ती में दिए गए आरक्षण पर स्थिति को साफ करे। वे ईको गार्डन में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के आंदोलन में बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री को बचाने के लिए सरकार के मुखिया ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एक सांविधानिक संस्था है और भाजपा सरकार ने इसका गठन किया है। आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में पिछड़ों को आरक्षण देने में अनियमितता की बात कही है। फिर भी सरकार इसे नहीं मान रही है। सरकार अगर आयोग की रिपोर्ट को भी सही नहीं मानती है तो आयोग को भी भंग कर देना चाहिए।