शिक्षा मित्रों को नियमित करे सरकार
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से शिक्षा मित्रों को नियमित करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार ने बीते 21 सालों से शिक्षा मित्रों के साथ केवल छलावा किया है। अब भाजपा सरकार शिक्षा मित्रों के धैर्य की परीक्षा न ले। उन्होंने कहा कि
भाजपा सरकार को शिक्षा मित्रों से संकल्प पत्र में किया गया वादा पूरा करना चाहिए। जुलाई 2017 में सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त होने से अब तक दो हजार से अधिक शिक्षा मित्रों की मृत्यु हो चुकी है। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान भी करीब दो सौ शिक्षा मित्रों की मौत हुई थी। सरकार ने चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले शिक्षा मित्रों के आश्रितों को भी नौकरी देने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षा मित्रों में रोष व्याप्त है । यादव ने शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने के लिए दिए गए बजट को भी ऊंट के मुंह में जीरा बताया है।