Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी,अब इस तारीख तक भर सकते हैं अपना आवेदन फार्म


 यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी,अब इस तारीख तक भर सकते हैं अपना आवेदन फार्म


10वीं व 12वीं के छात्रों को मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक भर सकते हैं अपना आवेदन फार्म

प्रयागराज: यूपी बोर्ड इलाहाबाद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 19 अक्टूबर तक फॉर्म स्वीकार होंगे। वहीं कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के अग्रिम पंजीकरण की तारीख 16 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। कोरोना के कारण फीस जमा न हो पाने के कारण एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी बोर्ड ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी।

 इससे पहले 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म व 9-11 के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर थी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं से मिले परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर 6 अक्टूबर किया गया है।विलंब शुल्क के साथ फीस कोषागार में 13 अक्टूबर तक जमा होगी। प्रधानाचार्य छात्रों की चेकलिस्ट 20 से 23 अक्टूबर तक प्राप्त कर उनकी जांच करेंगे। 24 से 30 अक्टूबर तक संशोधन का मौका मिलेगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की प्रति क्षेत्रीय कार्यालयों को 9 नवंबर तक भेजे जाएंगी।


 यूपी बोर्ड इलाहाबाद : 10वीं और 12वीं में अब 6 अक्तूबर तक होगा छात्रों का दाखिला, पंजीकरण और परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी

छात्रों के ब्योरे और जमा परीक्षा शुल्क की सूचना ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 16 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर तक निर्धारित की गई है।

यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 के छात्रों के पंजीकरण और कक्षा 10 व 12 के छात्रों के बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। नई समय सारिणी के तहत कक्षा 10 और 12 में अब स्कूल 6 अक्तूबर तक दाखिला ले सकते हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि भी 6 अक्तूबर निर्धारित कर दी गई है।


Exit mobile version