Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी के प्री-प्राइमरी स्कूल आज से डेढ़ घंटे के लिए खुलेंगे


 

यूपी के प्री-प्राइमरी स्कूल आज से डेढ़ घंटे के लिए खुलेंगे

उत्तर प्रदेश: कक्षा एक से 12 तक स्कूल खुलने के बाद अब सोमवार से प्राइमरी स्कूल भी खोले जा रहे हैं। शहर के प्री स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए अपने-अपने तरह से तैयारियां की है। शुरुआत में सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को लंच लाने के लिए मना कर दिया गया है।


प्री स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार क्षेतवानी ने बताया कि जो सिर्फ प्रेप स्कूल हैं उनकी संख्या शहर में 56 है। ये सभी अलग-अलग समय पर सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए संचालित होंगे। डेढ़ घंटे का समय इसलिए भी रखा गया है क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से बच्चों को लंच बाक्स लाने से मना किया है। बच्चे भूख से परेशान हो इसलिए डेढ़ घंटे की क्लास संचालित की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे समय बढ़ाया जाएगा। अभी कोरोना को देखते हुए सीमित समय ही रखा गया है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें।


Exit mobile version