Uncategorized

यूपी के परिषदीय विद्यालयों में NGO से पढ़ाने का बना प्रस्ताव, कन्वीजीनियस संस्था के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव


 

यूपी के परिषदीय विद्यालयों में NGO से पढ़ाने का बना प्रस्ताव, कन्वीजीनियस संस्था के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव

देशभर में बेसिक शिक्षा परिषद के 45000 से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूल में गैर सरकारी संगठन NGO से पढ़ाने की भूमिका बनने लगी है फरवरी से अप्रैल 2000 21 तक देश के आठ जनपद बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, चंदोली, फतेहपुर तथा चित्रकूट में कन्वीजीनियस संस्था में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए whatsapp आधारित मूल्यांकन और उपचारात्मक अध्धयन मंच नाम से कार्यक्रम संचालित किया।

संस्था ने छात्रों को whatsapp से जोड़कर साप्ताहिक मूल्यांकन के जरिए उनका से उनका शैक्षणिक आकलन किया तथा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत शिक्षण के माध्यम से जिस भी विषय में जो समस्या आ रही थी उसी से पर विशेष ध्यान देकर शिक्षक प्रधान करना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button