यूपीपीएससी : स्टाफ नर्स की परीक्षा में 80 फीसदी रही उपस्थिति, सामान्य अध्ययन के सवाल थे संतुलित लेकिन इन सवालों ने उलझाया, देखे प्रश्न
स्टाफ नर्स ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 प्रयागराज समेत प्रदेश के पांच जनपदों के 219 केंद्रों में की गई आयोजित
सामान्य अध्ययन के सवाल थे संतुलित लेकिन सुमेलित करने वाले सवालों ने उलझाया
प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पिछली लगातार दो परीक्षाओं में उपस्थिति निराशाजनक होने के बाद रविवार को हुई स्टाफ नर्स की परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति ने उत्साजनक रही।स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर भर्ती के लिए 102041 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 83167 अभ्यर्थियों (81.50 फीसदी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 18874 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर संतुलित और स्तरीय था, लेकिन सुमेलित करने वाले कुछ सवालों ने उलझाया।स्टाफ नर्स ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 प्रयागराज समेत प्रदेश के पांच जनपदों के 219 केंद्रों में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक हुई। इसमें कुल 170 प्रशन पूछे गए और सभी प्रशन वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे। सामान्य अध्ययन के 30, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 सवाल थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य अध्ययन के सवाल संतुलित थे, लेकिन सुमेलित करने वाले सवालों ने उलझाया।सामान्य हिंदी में भी कुछ सवाल कठिन लगे। हालांकि ज्यादातर सवाल मुख्य परीक्षा मुख्य विषय नर्सिंग से जुड़े थे और इस विषय की तैयारी अच्छी थी, सो पेपर में संतुलन बना रहा। माइनस मार्किंग भी थी, सो विषय से इतर कुछ कठिन सवालों ने थोड़ी देर उलझाकर रखा। हालांकि अभ्यर्थियों ने ऐसे सवालों को छोड़ देना ही बेहतर समझा।
पिछली दो परीक्षाओं में आधी भी नहीं थी उपस्थिति
यूपीपीएससी ने पिछले दिनों दो बड़ी परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिनके तहत प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज और प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के पदों पर भर्ती होनी है। दोनों ही परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को विषयवार केंद्र आवंटित किए गए थे, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को अपने जिले से केंद्र काफी दूर मिले थे और ऐसे में दोनों परीक्षाओं में उपस्थिति आधी भी नहीं रह गई थी। स्टाफ नर्स की परीक्षा में यह व्यवस्था लागू नहीं थे, सो ज्यादातर अभ्यर्थियों को अपने जिले या असपास के जिलों में सेंटर मिले और उपस्थिति उत्साहजनक रही।
प्रयागराज में 80.54 फीसदी उपस्थिति
स्टाफ नर्स की परीक्षा में प्रयागराज में अभ्यर्थियों की उपस्थित 80.50 फीसदी रही। प्रयागराज में परीक्षा के लिए 18309 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 14746 ने उपस्थित दर्ज कराई। सर्वाधिक 85.69 फीसदी उपस्थिति गोरखपुर में रही। वहीं, गाजियाबाद में सबसे कम 74.84 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। लखनऊ ें 84.70 फीसदी और मेरठ में 79.72 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे
परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रमुख सवाल
प्रश्न- भारत में शिक्षा प्रणाली में अंग्रेजी शिक्षा माध्यम किस वर्ष से लागू हुआ?
विकल्प- 1844, 1835, 1833, 1813
प्रश्न- टोक्यो ओलंपिक 2020 के निम्नलिखित खेलों में से किसमें नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता?
विकल्प- भाला प्रक्षेपण, बैडमिंटन, टेनिस, भारोत्तोलन
प्रश्न- उत्तर प्रदेश ‘स्टार्ट अप फंड’ का शुभारंभ कब किया गया था?
विकल्प- 10 मार्च 2020, 20 मार्च 2020, 10 मई 2020, 20 मई 2020
प्रश्न- उज्जवला योजन का दूसरा चरण अगस्त 2021 में उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किसमें शुरू किया गया था?
विकल्प- वाराणसी, गोरखपुर, महोबा, बलिया
प्रश्न- पांच अगस्त 2021 को इब्राहिम रइसी ने निम्नलिखित देशों में से किसके नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की?
विकल्प- संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, ईराक, ईरान
अमर उजाला नेटवर्क,