Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मिड डे मील (MDM) की जगह केला-बिस्कुट खिलाने वाली संस्था का भुगतान रोका


 मिड डे मील (MDM) की जगह केला-बिस्कुट खिलाने वाली संस्था का भुगतान रोका


काजमैन गर्ल्स स्कूल और मिड डे मील एनजीओ को नोटिस

लखनऊ: बच्चों को पोषण युक्त मिड डे मिल की जगह केले और बिस्कुट दिए जाने के मामले में काजमैन गर्ल्स स्कूल, एबी काजमैन स्कूल को एडी बेसिक और बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से नोटिस दिया जाएगा। इसके साथ ही मिड डे मील देने वाली चयनित एनजीओ छत्तीसगढ़ सेवा संस्थान का भुगतान रोकने के साथ ही उक्त संस्था द्वारा जिस-जिस विद्यालय में मिड डे मिल उपलब्ध कराया जाता है, उन सभी स्कूलों में सत्यापन कराया जाएगा।चौपटिया क्षेत्र में एक से आठवीं तक चलने वाले काजमैन गर्ल्स स्कूल और छह से आठवीं तक चलने वाले एबी काजमैन स्कूल में पिछले 1 माह से मिड डे मील की जगह बच्चों को बिस्किट और केला खिलाया जा रहा था। इसके साथ ही बच्चों से एमडीएम का आधा पैसा बच्चों से वसूल करने का आरोप भी स्कूल प्रबंधन पर लगा था। इसके बाद एडी बेसिक की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में तमाम खामियां पायी गईं जिसके बाद विद्यालय को दो नोटिस दिए जा रहे हैं। 

नोटिस के जवाब के बाद विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाना तय है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि काजमैन स्कूल प्रबंधन और भोजन देने वाली संस्था को नोटिस दिया जा रहा है। इसके साथ ही एनजीओ का भुगतान रोक दिया गया है। मालूम हो कि जांच करने गई टीम के अधिकारियों ने मौके पर एमडीएम रजिस्टर व अन्य सरकारी रजिस्टर जब्त कर लिए थे।


Exit mobile version