प्रेरणा DBT
प्रेरणा डीबीटी दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा।
👉🏻पहला prerna up.in पर अपने विद्यालय के समस्त नये नामांकन कक्षावार new students enrolment में जा कर पूर्ण कर लेने है।
🎤 दूसरा अपने मोबाइल में Prerna DBT एप इंस्टॉल करना है अगर पहले से ये एप हो तो अनइंस्टॉल कर ले और पुनः नया DBT एप इंस्टॉल कर ले।
🎯 एप को open करेगे
🎯 प्रेरणा आधार डीबीटी का window open हो जायेगा
1. Select district में FATEHPUR और next का बटन दबाएं
2. Enter mobile no. में MDM में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और next बटन दबाएं
3. 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा उसको भरना है।
4. 4 अंकों का pin बनाना है।
5. अब user ID में मोबाइल नंबर ऑटोफिल आएगा केवल 4 अंकों का जो pin बनाया था उसे डाल कर लॉगिन करना है।
🎯 टीचर अपडेट में add Teachers और Remove Teachers का कार्य कर लेना है। नए Teachers को add और जो Teachers school में नहीं है उनको Remove कर देना है।
🎯 Student verification by Teachers का window खुल जायेगा जिसमें आप बच्चों को verify और dropOut का ऑप्शन दिखेगा अगर कोई बच्चें का नाम हटवाना है तो ड्रापआउट करें अन्यथा सभी बच्चों को verify कर ले।
🎯टीचर्स Allot में कक्षावार अलग अलग टीचर्स को class allot कर लेंगे जिससे काम जल्दी किया जा सके।
🎯 अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें का ऑप्शन आ जायेगा इससे पहले आप उस कक्षा का नामांकन देख ले सही शो हो रहा है या नहीं अगर सही तो कोई बात नही अन्यथा आपको ऊपर edit का ऑप्शन मिलेगा जिस को ओपन कर वर्तमान का नामांकन 2021-22 भर देंगे।
🎯 अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
🎯 आगे का window खुल जायेगा और विवरण भरें पर क्लिक करें ।
🎯 बच्चें की डिटेल्स खुल कर आपके सामने आ जाएगी
सबसे पहले आप बच्चें के गांव एरिया का pin code डालना।
🎯उसके बाद राशन कार्ड select करेंगे जो भी अभिभावक के पास उपलब्ध हो।
🎯 अब अगर बच्चें की फीड डिटेल्स सही है तो NO पर क्लिक करेंगे अन्यथा गलत होने पर yes पर क्लिक करेंगे और ये सारी detals सही कर सकते है जैसे 👉🏻 DOB/ SR No/ Gender/ Name /Class ।
🎯 अब DBT में उपयोग हेतु अभिभावक से प्राप्त की गई आधार की छायाप्रति विद्यालय में संरक्षित है के लिए box में टिक करेगें।
🎯 बच्चें का अभिभावक से क्या संबंध है उसे क्लिक करना है।
🎯 scan aadhar card पर क्लिक करें और फोटो कापी में बनें QR code को scan करें अभिभावक की सभी detals ऑटोमेटिक फिल हो जाएंगी।
🎯अन्यथा मैनुअल भी भर सकते है।
👉🏻 नोट आधार number वही भरना है जो बैंक अकाउंट से लिंक हो तथा उसी नाम से बैंक खाता उपलब्ध हो।
🎯 अभिभावक का मोबाइल नंबर भरना होगा और verify aadhar पर क्लिक करेंगे आपका आधार verify हो जायेगा।
🎯 Bank information
आधार से जुड़े बैंक खाते का IFSC code भरेंगे तो बैंक का नाम/ शाखा / बैंक पता ऑटोफिल हो जायेगा
आपको बैंक खाता संख्या भरना है फिर कन्फर्म खाता संख्या भरना है और Update and save पर क्लिक करेंगे।
🎯बच्चें और अभिवभावक खाता संबंधी समस्त डिटेल्स complete हो जाएंगी।
🎯इसी प्रकार प्रत्येक बच्चें की detals फिल करनी है।
धन्यवाद।🙏🏻