Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा : सामान्य अध्ययन के कुछ कठिन सवालों ने उलझाया, पर विषयों ने दी राहत


 प्रवक्ता भर्ती परीक्षा : सामान्य अध्ययन के कुछ कठिन सवालों ने उलझाया, पर विषयों ने दी राहत

प्रयागराज: प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 में आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रयागराज और लखनऊ के 92 केंद्रों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 48.55 फीसदी रही। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर संतुलित और स्तरीय रहा। सामान्य अध्ययन के सवाल कुछ कठिन थे, लेकिन अभ्यर्थियों को अपने विषयों से पूछे गए सवालों ने काफी राहत दी।प्रवक्ता भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पूर्व सीधे इंटरव्यू के आधार पर भर्ती होती थी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी और मुख्य परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। चार विषयों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे की पाली में आयोजित की गई।

आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा:-

प्रयागराज में रसायन विज्ञान और गणित विषय के 21844 अभ्यर्थियों के लिए 47 केंद्र और लखनऊ में भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय के 21070 अभ्यर्थियों के लिए 45 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 42914 अभ्यर्थियों में से 20833 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन/वैकल्पिक विषय का एक प्रश्नपत्र था, जिसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय सवाल थे। कुल 300 अंकों के 120 प्रशभन पूछे गए, जिनमें वैकल्पिक विषय के 80 और सामान्य अध्ययन के 40 प्रशभन शामिल थे। परीक्षा अवधि दो घंटे की थी। इसके अलावा परीक्षा में माइनस मार्किंग भी थी, सो अभ्यर्थियों को काफी संभलकर जवाब देना पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुल मिलाकर पेपर संतुलित था और कठिनाई का स्तर न्यूनतम था। सामान्य अध्ययन के कुछ सवालों ने उलझाया, लेकिन विषयों से पूछे गए सवालों ने संतुलन बनाए रखा। 

परीक्षा में पूछे गए GS के कुछ सवाल:-

प्रश्न – निम्न में से किसने कहा, ‘किसानों को स्वयं को केवल विदेशी जंजीरों से ही आजाद नहीं कराना है अपितु जमींदारों व पूंजीवादियों से भी आजाद कराना है?’

विकल्प- इंदुलाल याज्ञनिक, महात्मा गांधी, भगत सिंह, सरदार पटेल

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र विश्व जल विकास रिपोर्ट, 2021 का मुख्य शीर्षक है?

विकल्प- प्रिजर्विंग वाटर, कनवर्जिंग वाटर, मैनेजिंग वाटर, वैल्यूइंग वाटर

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सा कैंसर पूरे विश्व में सामान्यत: सर्वाधिक पाया जाता है?

विकल्प- कार्सीनोमा, सार्कोमा, लिम्फोमा, जर्म कोशिका ट्यूमर

प्रश्न- सुभाष चंद्र बोस के राजनैतिक गुरु कौन थे?

विकल्प- जीके गोखले, सीआर दास, बीसी पाल, बीजी तिलक

प्रश्न- तक्षशिला विश्वविद्यालयय का निम्नलिखित में से कितने उत्खनन कराया?

विकल्प- डॉ. स्पूनर, जॉन मार्शल, डॉ. स्टीन, आरडी बनर्जी

प्रश्न- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (सोन चिरैया) के कृत्रिम प्रजनन के लिए स्थापित किया गया संरक्षण प्रजनन केंद्र कहां है?

विकल्प- सिद्धार्थनगर, झुंझुनू, जैसलमेर, ग्वालियर

प्रश्न- सतत विकास के लिए शिक्षा पर यूनेस्को का विश्व सम्मेलन मई 2021 में किस देश में आयोजित किया गया?

विकल्प- फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली

प्रश्न- किस स्तूप में ‘आर्यक-स्तंभ’ की विशेषताएं प्रतीत होती हैं?

विकल्प- सांची, बोधगया, अमरावती, भरहुत

प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?

विकल्प- वाराणसी, मेरठ, झांसी, कानपुर

प्रश्न- भारत के किस राज्य में नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व (जैवमंडल आगार) का विस्तार नहीं है?

विकल्प- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन मई 2021 में भारतीय वायु सेना की पहली महिला ‘उड़ान परीक्षण इंजीनियर’ बनी?

विकल्प- अवनीश चतुर्वेदी, मोहना सिंह जितरवाल, भावना कंठ, आश्रिता वीङ ओलेटी


Exit mobile version