Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पूर्व महा निर्देशक (बेसिक) विजय किरण आनंद के खिलाफ NHRC में दर्ज हुआ केस जाने क्या हुआ मामला


 पूर्व महा निर्देशक (बेसिक) विजय किरण आनंद के खिलाफ NHRC में दर्ज हुआ केस जाने क्या हुआ मामला

गोरखपुर: बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चित अफसर रहे पूर्व महानिदेशक बेसिक शिक्षा व अब गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द अब फस गए है। गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। रामपुर के नादरबाग मढ़ैया निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खां ने इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा जिसमें कहा है कि गोरखपुर के इस चर्चित प्रकरण में पुलिस लीपा-पोती की कोशिश कर रही है, जबकि मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया, जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था। उन्होंने डीएम, एसएसपी और संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। दानिश के इस प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version