Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में मध्यान भोजन हेतु सभी बैंकों में खुलें खाते


 परिषदीय विद्यालयों में मध्यान भोजन हेतु सभी बैंकों में खुलें खाते

आगरा। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ की ओर से मध्यान भोजन के लिए धन राशि प्राप्त करने के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों को भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में खाता खोलने का आदेश दिया गया है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ आगरा ने असमर्थता व्यक्त करते हुए, अन्य बैंक की शाखाओं में खाता खोलने और बैंक कार्य हेतु एक दिन के अवकाश की मांग हेतु परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि जनपद में कई ऐसे स्कूल हैं। जिनके 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में स्टेट बैंक की शाखा नहीं है वहीं विभाग की ओर से बैंक कार्य हेतु कोई अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में बैंक कार्य न होने से माध्यान भोजन की प्रक्रिया में प्रभावित हो सकती है। जिसके लिए शिक्षकों को दंडित किया जा सकता है। इस विषय पर इंदु तिवारी, मोहन सिंह चाहर, अनिल सोलंकी, अरविंद कुमार, विक्रम यादव, जयप्रकाश आदि से समर्थन दिया।


Exit mobile version