Uncategorized

पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री बनेंगे चरणजीत चन्नी, पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी


 पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री बनेंगे चरणजीत चन्नी, पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी

पंजाब-:-नवजोत सिद्धू के करीबी विधायक चरणजीत चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सुखजिंदर रंधावा के नाम पर विरोध के बाद पार्टी हाईकमान ने दलित नेता के नाम पर मुहर लगाई। अब शाम 6:30 बजे चन्नी राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान ने फैसला ले लिया है। जल्द ही घोषणा की जाएगी। सुनील जाखड़ के नाम को लेकर खूब बातें की गईं, हालांकि कांग्रेस के कुछ नेता सिख चेहरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी दिए जाने की सिफारिश कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू भी मुख्यमंत्री पद के लिए दौड़े लेकिन वे नहीं जीते। सिद्धू ने खुद हाईकमान से मुख्यमंत्री पद की मांग की थी। सिद्धू ने आलाकमान पर दबाव बनाने की भी कोशिश की थी लेकिन अंत में चरणजीत चन्नी का नाम फाइनल हो गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button