नई भर्ती के लिए अफसरों से मिले बेरोजगार




प्रयागराज:एडेड कॉलेजों और राजकीय विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर युवाओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर से मुलाकात की। नए विज्ञापन के अधियाचन के लिए 15 दिन में पोर्टल खोलने की मांग रखी। समान पद/ वेतनमान पर चयनित शिक्षकों को नए विज्ञापन में आवेदन का मौका न देने, प्रवक्ता के बचे हुए सभी विषय तथा टीजीटी के सभी 16 विषयों के अंतिम परिणाम 10 अक्तूबर तक जारी करने, अंतिम परिणाम के साथ 25 प्रतिशत की वेटिंग लिस्ट जारी करने आदि की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में विनय सिंह, कृपाशंकर निरंकारी, सुगन सरोज, विनोद यादव, सिंहासन सिद्धू, भोला वर्मा तथा रोहित सिंह रहे। इसके बाद विक्की खान और अनिल उपाध्याय ने शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अंजना गोयल से मुलाकात कर नई भर्ती के संबंध में वार्ता की। उनका कहना था कि एलटी जीआईसी के नए पदों का अधियाचन मंगाने का क्रम जारी है तथा नवंबर तक यह कार्य हो जाएगा।


Leave a Reply