Uncategorized

टीईटी में एनआईओएस से डीएलएड वाले भी होंगे शामिल


 टीईटी में एनआईओएस से डीएलएड वाले भी होंगे शामिल

  प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) में एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पूर्व में जो प्रस्ताव भेजा था उसमें एनआईओएस डीएलएड का जिक्र नहीं था।हालांकि बाद में शासन ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इन्हें भी मौका मिल सकता है। पटना हाईकोर्ट के जनवरी 2020 में फैसले के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यह कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को टीईटी और शिक्षक भर्ती में मान्य किया था।केंद्र सरकार ने निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एनआईओएस की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी। यूपी में तकरीबन 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड किया है।




अक्तूबर प्रथम सप्ताह से आवेदन संभावित

28 नवंबर को टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा है। अक्तूबर के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। इससे पहले 2019 की टीईटी 8 जनवरी 2020 को कराई गई थी जिसमें 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल हुए थे। कोरोना के कारण 2020 की परीक्षा अब तक नहीं कराई जा सकी है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button