Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

जिलाधिकारी महोदया ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, सभी व्यवस्थायें पाई दुरुस्त


जिलाधिकारी महोदया ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, सभी व्यवस्थायें पाई दुरुस्त

 फतेहपुर:- जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने प्रातः 09:40 बजे प्राथमिक विद्यालय मुराइन टोला नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई का कार्य चल रहा था और मीनू के अनुसार रोटी, सब्जी बन रहा थी । विद्यालय में 01 सहायक अध्यापिका सुभांगी पांडेय, 01 शिक्षा मित्र शलमा बेगम  एवं  प्रधानाध्यापिका नगमा परवीन  है, जिसमे शिक्षामित्र अवकाश में थी ।

 अध्यापको द्वारा बच्चों की उपस्थिति नही ली गयी और न ही कोई रजिस्टर अपडेट पाया गया एवं क्लास में एक भी बल्ब(एलईडी) नही लगा पाया गया । जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए, प्रतिदिन रजिस्टर अपडेट किया जाए, क्लास रूम में बल्ब(एलईडी) लगवायी जाए व साफ सफाई सहित पठन पाठन के कार्यो में विशेष ध्यान देते हुए सभी व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखा जाए ।

 उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निर्देशों दिए कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता से सुनिश्चित करते हुए परिपालन आख्या मेरे(जिलाधिकारी) के समक्ष अवलोकनार्थ प्रेषित किया जाए ।


Exit mobile version