जनपद फतेहपुर में शिक्षक दिवस पर कैबिनेट मंत्री द्वारा 75 बेसिक शिक्षको को किया गया सम्मानित।
फतेहपुर:- जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के 75 बेसिक शिक्षके हुए सम्मानित, कैबिनेट मंत्री ने शिक्षक सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
अमौली ब्लॉक के शिक्षक, शिक्षक सम्मान पत्र प्राप्त करते हुए। |
आज रविवार 5 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग फतेहपुर के ओर से विकास भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जनपद फतेहपुर के प्रत्येक ब्लॉक के 6 बेसिक शिक्षकों समेत 75 बेसिक शिक्षकों को कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा शिक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व फतेहपुर BSA श्री संजय कुमार कुशवाहा मौजूद रहे।
शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित:–
इन शिक्षकों का चयन मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामुदायिक सहभागिता, स्मार्ट क्लास, हैप्पीनेस क्लास जैसी नई तकनीकों का प्रयोग कर विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में लाकर विद्यालय को नई पहचान दी। उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है।
शिक्षाक्षेत्र- अमौली से इन 6 बेसिक शिक्षकों को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
◆ श्रीमती प्रतिमा उमराव (स.अ) कंपोजिट विद्यालय अमौली।
◆ श्रीमती अम्बे सचान (प्र.अ) प्रा.वि. रायपुर।
◆ श्रीमती इला सिंह (स.अ) उ. प्रा. विद्यालय पनेरूवा।
◆ श्री सर्वेश अवस्थी (प्र.अ) प्रा.वि. बाबूपुर।
◆ श्री देवकांत तिवारी (प्र.अ) प्रा.वि. बबई
◆ श्री चन्द्र प्रकाश (प्र.अ) बाँके बिहारी जूनियर हाईस्कूल दिघरूवा।