Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें शिक्षक -सतीशचन्द्र


 छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें शिक्षक -सतीशचन्द्र


ज्ञानपुर:-  जिला बेसिक शिक्षामंत्री सतीशचन्द द्विवेदी ने गुरुवार को डीप विकास खण्ड के कंम्पोजिट विद्यालय व कस्तुरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय वहिदानगर का निरीक्षण किया। विद्यालय पर अचानक बेसिक

शिक्षामंत्री के पहुंचते ही हड़कम्प की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

मंत्री ने विद्यालय व्यवस्था का उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से हाल जाना। लखनऊ से मीरजापुर जाते समय बेसिक शिक्षामंत्री सतीशचंद्र द्विवेदी ने अचानक विद्यालय में धमक पड़े। उस दौरान मध्याह भोजन वितरण का समय होने से विद्यालय में बने भोजन का अवलोकन किया। मीनू मानक के अनुसार भोजन देख कहा कि बच्चों को नियमित तौर पर गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाय। उन्हें निर्धारित दिन में दूध व पस का वितरण भी सुनिश्चित करने को कहा। विद्यालय में शौचालय कक्षा कक्षों का कराए गए टाइलीकरण अच्छा के साथ अन्य कार्य अच्छा पाया गया। कहा कि किचन शेड भी बनवाएं जिससे बच्चों को जमीन पर बैठकर भोजन न करना पड़े। इसके बाद कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर आदि व्यवस्था का अवलोकन किया। ब्लाक संसाधन केंद्र में पहुंचकर उपस्थिति व्यवस्था का जायजा लिया। सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित मिले। शिक्षकों को हिदायत दी कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय आने व मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंहए खंड शिक्षाधिकारी डीप मौजूद रहे।


Exit mobile version