Uncategorized

चयन बोर्ड : पीजीटी-2021 के शेष विषयों के परिणाम जारी, जल्द घोषित होगी साक्षात्कार की तिथि


 चयन बोर्ड : पीजीटी-2021 के शेष विषयों के परिणाम जारी, जल्द घोषित होगी साक्षात्कार की तिथि

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार रात पीजीटी-2021 के शेष 11 विषयों के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जल्द ही इनकी साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। लिखित परीक्षा परिणाम के साथ संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी की गई है।चयन बोर्ड का कहना है कि विषयों विशेषज्ञों से जांच के बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई है। अब इस उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी। 11 विषयों में कु ल 1325 पद के सापेक्ष 5170 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। जल्द ही इन विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। चयन बोर्ड ने शुक्रवार को पीजीटी के जिन शेष 11 विषयों का परिणाम जारी किया है। उनमें नागरिक शास्त्र में 183 पद, भूगोल 258, समाजशास्त्र 78, अर्थशास्त्र 171, इतिहास 90, हिंदी 410, कृषि 38, शिक्षा शास्त्र 30, शारीरिक शिक्षा 13, वाणिज्य 45 एवं संगीत गायन के 09 पद पर साक्षात्कार के लिए कुल 5170 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।चयन बोर्ड इससे पहले पीजीटी -2021 के अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत समेत 12 विषयों का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर चुका है।

जिसका साक्षात्कार पांच अक्तूबर से शुरू है और यह 20 अक्तूबर तक चलेगा। चयन बोर्ड को अब टीजीटी-2021 के  लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करना है।टीजीटी में साक्षात्कार नहीं हैं, ऐसे में लिखित परीक्षा का परिणाम ही अंतिम परिणाम होगा। अब जल्द ही टीजीटी के अंतिम परिणाम जारी करेगा। चयन बोर्ड को टीजीटी-पीजीटी 2021 की भर्ती प्रक्रिया 31 अक्तूबर के पहले पूरी करना है। 


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button