Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फर्जी मार्कशीट लगाने वाले छात्रों को हो सकती है जेल, 11 पर कार्रवाई


 ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फर्जी मार्कशीट लगाने वाले छात्रों को हो सकती है जेल, 11 पर कार्रवाई

 यूपी के हर जिले में चल रहे ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मेरिट लिस्ट बन जाने के बाद अब आवेदन के साथ लगाए गए प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है।

कई जिलों में फर्जी अंकपत्र लगाने की शिकायत के बाद अधिकारी बड़ी ही बारिकी से इसकी जांच कर रहे हैं। मऊ जिले में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) ने फर्जी अंकपत्र लगाने वाले 11 अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा सकता है। नियमानुसार कार्रवाई होगी। धाेखाधड़ी करके किसी को भी नौकरी नहीं मिलेगी।

         बता दें कि मऊ में आवेदन में संलग्न अंकपत्रों की तहसील एवं जनपद स्तरीय समिति के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन तैनात अध्यापकों द्वारा जांच करायी गई। इस दौरान 10 ग्राम पंचायतों में 11 अभ्यर्थियों के आवेदन में फर्जी अंकपत्र संलग्न मिले। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) की ओर से संबंधित थानों में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर फआईआर दर्ज कराई गई।

इन आवेदकों के खिलाफ कार्रवाई :

विकासखंड मोहम्मदाबाद के अंतर्गत मुनिता पुत्री कन्हैया राम, ग्राम पंचायत जमीन नरौनी नाज़नीन बानो शाहिद हाशमी ग्राम पंचायत करहा, अनीश यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्राम पंचायत बरडीहा, सोनम पुत्री राजू कुमार ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर, विनीता चौहान पुत्री रमेश चौहान ग्राम पंचायत हाफिजपुर, विकासखंड बड़राव के अंतर्गत वर्गीश कुमार पुत्र हरीनाथ ग्राम पंचायत बोझी, प्रतिभा यादव पुत्र राधेश्याम यादव ग्राम पंचायत रामपुर चक जगरनाथ सोहड, अखिलेश यादव पुत्र रामवृक्ष ग्राम पंचायत कनकूडीह गोधना घोसी, विकासखंड कोपागंज के अंतर्गत आशा देवी पत्नी कपिल देव चौहान ग्राम पंचायत ढाढ़ाचवर, रेशमी पत्नी अरविंद कुमार ढांढा चंवर, कुमारी अनिता पत्नी बाबूलाल भारती ग्राम पंचायत बुढावे अलीनगर शामिल हैं।


Exit mobile version