Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021: राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कल, फतेहपुर के 3 बेसिक शिक्षक होंगे सम्मानित, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक अपनी पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी देगे।


 एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021: राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कल, फतेहपुर के 3 बेसिक शिक्षक होंगे सम्मानित, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी होंगे मुख्य अतिथि

बेसिक शिक्षा विभाग, गोरखपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडूलीडर्स अवार्ड 2021 में प्रतिभाग करेंगे फतेहपुर के 3 शिक्षक समेत प्रदेश के 148 बेसिक शिक्षक

● कल 2 सितंबर 2021 को एनेक्सी भवन सभागार गोरखपुर में होगा कार्यक्रम।

● बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा.सतीश द्विवेदी होंगे मुख्य अतिथि।

फतेहपुर से 3 उत्कृष्ट बेसिक शिक्षक करेगे प्रतिभाग:

 जनपद-फतेहपुर से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले 3 शिक्षक श्री राधेश्याम दीक्षित SRG फतेहपुर, श्री सर्वेश कुमारअवस्थी (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर अमौली और श्री सोनू वर्मा शिक्षाक्षेत्र- हथगाम है।

अमौली ब्लाक की शान, P.S बाबूपुर


कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक अपनी पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी देंगे:

कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 148 चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा अपने उल्लेखनीय कार्यों व सफलता की कहानियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। चयनित शिक्षकों ने अपने छोटे-छोटे प्रयासों, मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामुदायिक सहभागिता, स्मार्ट क्लास जैसी नई तकनीकों का प्रयोग कर विद्यालयों को नई पहचान प्रदान की है।

कार्यक्रम आयोजन स्थल:

     शिक्षक सम्मान समारोह एनेक्सी भवन सभागार गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा।


Exit mobile version