Uncategorized

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) सप्ताहभर में करेगा नई भर्तियों का एलान


 उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) सप्ताहभर में करेगा नई भर्तियों का एलान

 प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग इस सप्ताह भर्तियों की बड़ी सौगात देगा। 13 सितंबर को अपर निजी सचिव (एपीएस)-2013 भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी होगा। 20 सितंबर से पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता की भर्ती का विज्ञापन जारी होने की संभावना है। आयोग ने भर्ती की कार्रवाई पूरी कर ली है। जल्द घोषणा कर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

लोकसेवा आयोग ने धांधली होने के आरोप में एपीएस-2013 की भर्ती 24 अगस्त को निरस्त कर दिया था। इसके तहत 176 पदों की भर्ती होनी थी। इसका संशोधित विज्ञापन जारी होने की घोषणा हो चुकी है। वहीं, 2017-2018 में निकली प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता की 1370 पदों की भर्ती सात सितंबर को निरस्त की गई। आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजूकेशन की नियमावली में बदलाव होने के कारण इसे निरस्त किया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button