MDM (मध्यान्ह भोजन योजना)
दुःखद हादसा || स्कूल में MDM बनाते समय आग लगने से एक रसोइया की हुई मौत, बच्चों ने भागकर बचाई अपनी जान, प्रधानाध्यापिका निलंबित
लखीमपुर खीरी:- परिषदीय विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से खाना बना रही एक रसोईया की दर्दनाक मौत हो गयी, विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई, बच्चों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। प्राथमिक विद्यालय सहदेवा का मामला है।
लखीमपुर खीरी
◆ MDM बनाते समय आग से रसोइया की मौत मामला।
◆ मृतक के परिवार को 5 लाख की विभागीय मदद दी।
◆ मामले को लेकर BSA ने मौके का मुआयना किया।
◆ रसोइया के बच्चे को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी-BSA
◆ विभाग परिवार की हर तरह की मदद करने को तैयार-BSA

