Uncategorized

फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप


 फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में  मचा हड़कंप


गौरीगंज (अमेठी): फर्जी अंकपत्र के आधार पर सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाना जामो के प्राथमिक विद्यालय भवानीगढ़ में कार्यरत सहायक अध्यापक को भारी पड़ा। सुनवाई के कई मौके देने के बाद आखिरकार बीएसए ने आरोपी शिक्षक को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया।बीएसए ने जामो के बीईओ को शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराने व वित्त एवं लेखाधिकारी को संपूर्ण वेतन की रिकवरी सुनिश्चित कराने को निर्देश दिया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर विज्ञप्ति निकलने के बाद हुई भर्ती प्रक्रिया में सितंबर 2014 में जामो ब्लॉक निवासी अनिल कुमार पाठक भी सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुए थे। चयन के दौरान अनिल पाठक ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट के समकक्ष की उत्तर मध्यमा परीक्षा का अंकपत्र लगाया था।नियुक्ति के बाद पाठक को जामो के प्राथमिक स्कूल भवानीगढ़ में तैनाती मिली। तैनाती मिलने के बाद तत्कालीन बीएसए ने अनिल पाठक के अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की जांच कराई। 

जांच में अनिल कुमार के प्रमाणपत्र सही पाए गए। शक होने पर बाद में जामो के तत्कालीन बीईओ अजय सिंह ने स्वयं संपूर्णानंद विश्वविद्यालय जाकर पुन: सत्यापन कराया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।पता चला कि अनिल पाठक ने वर्ष 2001 में जिस अनुक्रमांक 11680 का अंकपत्र लगाया है उसमें उन्हें 600 में 331 अंक ही मिले थे। जबकि चयन के दौरान लगाए गए अंकपत्र में 600 में 431 अंक मिलने की बात दर्शायी गई थी। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बीएसए ने अनिल को नोटिस जारी कर कई मर्तबा सुनवाई का मौका दिया।सुनवाई के दौरान अनिल की ओर से दी गई दलीलों से संतुष्ट नहीं होने पर मंगलवार को बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने अनिल को बर्खास्त कर दिया। बीएसए ने बीईओ जामो को बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर कराने तो वित्त एवं लेखाधिकारी को 2014 से अब तक लिए गए संपूर्ण वेतन व भत्तों की रिकवरी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button