प्रधानाध्यापक ने बच्चों के लिए तैयार की दैनिक प्रार्थना की प्रिंट प्रति, बीएसए ने किया विमोचन
बाग़पत दोघट: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र ने उच्च प्राथमिक विद्यालय इदरीशपुर के प्रधानाध्यापक विकास मलिक द्वारा तैयार प्रार्थना स्थल की गतिविधियों के संकलन की प्रिंट प्रति का विमोचन किया। विकास मलिक ने बताया कि कोरोना काल के पश्चात काफी दिनों बाद जब विद्यालय खुले तो बच्चे प्रार्थना स्थल पर दैनिक प्रार्थना, सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत को बोलने में कठिनाई महसूस कर रहे थे।
उन्होंने छह हिंदी प्रार्थना, सरस्वती वंदना, चार समूह गान, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, झंडा गीत, दैनिक प्रतिज्ञा, गायत्री मंत्र व भोजन मंत्र का संकलन कर 18 पृष्ठ की एक पीडीएफ तैयार की और विद्यालय, अभिभावकों के ग्रुप में भेजी गई। शिक्षक द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि विकास मलिक लगातार अपने विद्यालय में कोई ना कोई नवाचार करते रहते हैं। पिछले वर्ष भी महामारी काल में उन्होंने एक हजार प्रश्नोत्तर की एक पीडीएफ तैयार की थी, जो बच्चों के लिए बहुत सहायक साबित हुई। नवाचारों के लिए उन्हें जिलाधिकारी व राज्य स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है। इस अवसर पर राकेश यादव, लोकेश शर्मा, दीपक पूनिया, सत्यवीर सिंह, विशाल रुहेला, देवेश कौशिक मौजूद रहे।