Uncategorized

परिषदीय विद्यालयों में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से प्रारम्भ


 परिषदीय विद्यालयों में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से प्रारम्भ


गोरखपुर: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षिक सत्र-2021-22 में जनपद स्तरीय खेलकूद की गतिविधियों को संचालित करने की तिथि तय हो चुकी है। जनपद स्तरीय आयोजन 27 अक्टूबर से शुरू होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले ब्लाक स्तरीय फिर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।



जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आरके सिंह ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिभागी बिना मानक के प्रतिभाग नहीं करेंगे। इसके लिए बीईओ अपने निर्देशन में ब्लाक व्यायाम शिक्षक, खेल अनुदेशक के साथ एक मानक समिति बनाएंगे। क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा, जो किसी भी विवाद की स्थिति में निर्णय लेगी। समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी का आधार कार्ड विद्यालय के एसआर पंजिका के आधार पर प्रमाणित होना जरूरी है। जिला व्यायाम शिक्षक रीना सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर तक ब्लाक स्तर तक प्रतियोगिताएं पूर्ण कर लेनी है। ताकि जनपद स्तर पर निर्धारित तिथि 27 से 29 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकें।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button