Uncategorized

निराशा: कोर्ट में तो जीते पर समय कम मिलने पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती आवेदन से चूके


 निराशा: कोर्ट में तो जीते पर समय कम मिलने पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती आवेदन से चूके

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में स्नातक में 50 फीसद से कम अंक पाने वाले को शामिल करने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद नए आवेदन लिए गए। इसके लिए सात अक्टूबर आखिरी तिथि निर्धारित थी।

 नए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने रात करीब 12 बजे तक कार्यालय खोला। इस तरह कुल 2224 नए अभ्यर्थियों ने तय समय में आवेदन किया। 17 अक्टूबर को प्रदेश के मंडल मुख्यालय के जिले पर होने वाली सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य पद की भर्ती परीक्षा के लिए 3.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन निर्धारित तिथि तक किया था। सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर वेबसाइट पर प्रवेश पत्र भी अपलोड किए जा चुके हैं। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक नए आवेदनों की स्क्रूटनी कराई जाएगी। उसके बाद सही आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने के लिए जल्द ही केंद्र निर्धारित करते हुए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। ऐसे में नए अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से व्यवस्था तीन-चार दिन में सुनिश्चित कर ली जाएगी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button