Uncategorized

एसएससी ने 3261 पदों पर भर्ती को मांगे आवेदन


 एसएससी ने 3261 पदों पर भर्ती को मांगे आवेदन

 

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों पर भर्ती शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन फीस 28 अक्तूबर तक जमा होगी।ऑफलाइन चालान 28 अक्तूबर की रात 11:30 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। चालान के माध्यम से एक नवंबर तक फीस जमा होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी में प्रस्तावित है। 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button